परिजनों को सौंपे गये डकैतों के शव
गया : गया एयरपोर्ट के पास स्थित विशुनगंज गांव में लूटपाट व बोलथू पुल के पास कांवरियों से छिनतई करने के मामले में गांववालों के हत्थे चढ़े तीनों डकैतों के परिजन मंगलवार को यूपी से गया पहुंचे. प्रभारी एसएसपी विकास वर्मन ने बताया कि परिजनों को तीनों डकैतों के शव सौंप दिये गये. वहीं, एक […]
गया : गया एयरपोर्ट के पास स्थित विशुनगंज गांव में लूटपाट व बोलथू पुल के पास कांवरियों से छिनतई करने के मामले में गांववालों के हत्थे चढ़े तीनों डकैतों के परिजन मंगलवार को यूपी से गया पहुंचे. प्रभारी एसएसपी विकास वर्मन ने बताया कि परिजनों को तीनों डकैतों के शव सौंप दिये गये.
वहीं, एक विशेष समुदाय के तीन-तीन युवकों के मारे जाने के बाद मंगलवार को कई घंटों तक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास मजमा लगा रहा. मगध डीआइजी रत्न संजय ने बताया कि इस मामले को कुछ लोग कुछ और रूप देना चाह रहे थे. लेकिन, उन्हें सभी बिंदुओं से अवगत करा कर मामले को शांत कराया गया.