केदारनाथ, तो दिख रहा कोणार्क भी

गया: शहर के गुरुद्वारा, गोल बगीचा, केदारनाथ मार्केट, पनदरिबां, पुरानी गोदाम, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. उनमें पंडालों व प्रतिमाओं के माध्यम से विभिन्न घटनाएं भी दर्शायी गयी हैं. श्री दुर्गापूजा समिति, केदारनाथ मार्केट के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि इस साल हमने पंडाल के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 11:11 AM

गया: शहर के गुरुद्वारा, गोल बगीचा, केदारनाथ मार्केट, पनदरिबां, पुरानी गोदाम, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. उनमें पंडालों व प्रतिमाओं के माध्यम से विभिन्न घटनाएं भी दर्शायी गयी हैं. श्री दुर्गापूजा समिति, केदारनाथ मार्केट के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि इस साल हमने पंडाल के माध्यम से बिहार में आये सुखाड़ से हो रहीं दिक्कतों को दिखाने का प्रयास किया है.

पूरे पंडाल में सूखे पेड़-पौधे व बंजर हुई जमीन को दिखाया है.

श्री दुर्गापूजा समिति, पनदरिवां के अध्यक्ष लखन लाल प्रसाद ने बताया कि हमलोगों ने इस साल केदारनाथ में हुई दर्शाया है. लोगों को उस घटना की याद दिलायी गयी है. पंडाल के अंदर रात में माता की प्रतिमा को खूबसूरत दिखने के लिए रेडियम का इस्तेमाल किया गया है. यंग सोसाइटी क्लब, मीर सफायत अली रोड के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हमने पंडाल के माध्यम से बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को उतारने का प्रयास किया है.

सत्यकाम समिति, गोल बगीचा के अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि इस बार हमने अपने पंडाल के माध्यम से ओड़िशा में स्थापित कोणार्क मंदिर को दिखाने का प्रयास किया है. गोल्डन क्लब, गोल बगीचा के अध्यक्ष जानकी प्रयास ने बताया कि हमने इस बार पंडाल को बनाने में कुश का इस्तेमाल किया है. श्री दुर्गापूजा समिति, स्टेशन परिसर में टीआरएस रेलवे के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार हमने इस बार पंडाल को ज्यादा आकर्षक बनाने का प्रयास किया है, ताकि लोगों को यह पसंद आये. यहां अधिक से अधिक स्थानीय लोगों का आना जाना होता है.

Next Article

Exit mobile version