एनसीसी से अनुशासन की सीख
गया: एनसीसी बच्चों में अनुशासन व साहसिक क्रियाओं के नियंत्रण की सीख देता है. एनसीसी के माध्यम से कैडेटों की सेवा में रोजगार के अवसर भी मिलते हैं. इसमें कई तरह के पुरस्कार भी मिलते हैं. सहारा इंडिया, सीडब्ल्यूएफएस, पीजी एनसीसी द्वारा समय-समय पर कैडेटों को पुरस्कार व प्रोत्साहन के रुपये दिये जाते हैं. परैया […]
गया: एनसीसी बच्चों में अनुशासन व साहसिक क्रियाओं के नियंत्रण की सीख देता है. एनसीसी के माध्यम से कैडेटों की सेवा में रोजगार के अवसर भी मिलते हैं. इसमें कई तरह के पुरस्कार भी मिलते हैं. सहारा इंडिया, सीडब्ल्यूएफएस, पीजी एनसीसी द्वारा समय-समय पर कैडेटों को पुरस्कार व प्रोत्साहन के रुपये दिये जाते हैं.
परैया के अशोक उच्च विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण चतुर्थ (सीएजीसी फोर्थ) के उद्घाटन के मौके पर गुरुवार को कैंप कमांडेंट कर्नल अजय मुखर्जी ने उक्त बातें कहीं.
यह आवासीय प्रशिक्षण 28 अगस्त तक चलेगा. इसमें सैनिक स्कूल नालंदा, भभुआ, सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज, संजय सिंह यादव कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, महाबोधि कॉलेज, एलपी शाही कॉलेज, महावीर प्लस टू स्कूल, जिला प्लस टू स्कूल, समता हाइस्कूल गुरारू, वजीरगंज हाइस्कूल, टिकारी राज प्लस टू स्कूल, उपेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज, बांकेबाजार, कांटी स्थित हाइस्कूल, अनुग्रह प्लस टू स्कूल, गया व परैया अशोक प्लस टू स्कूल के एनसीसी के 415 कैडेट भाग ले रहे हैं. कैंप के एनसीसी के द्वितीय पदाधिकारी सीपी पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर कैडेटों के लिए फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, पीटी, सामाजिक सेवा व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस मौके पर कैप्टन सुंदर शर्मा, लेफ्टिनेंट नीलम सिंह, द्वितीय पदाधिकारी सीपी पांडेय, तृतीय पदाधिकारी कमलेश कुमार व कार्यालय सहायक सुबोध कुमार, उमेश कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. यहां कैडेटों के लिए कैंटीन की सुविधा भी रखी गयी है.