शेरघाटी के एक ऑटोचालक की तलाश

गया: विगत रविवार की देर रात विशुनगंज गांव में मुखिया अजय कुमार गुप्ता के घर भीषण लूटपाट के मामले में मगध डीआइजी रत्न संजय द्वारा मगध मेडिकल थाने की पुलिस पर बरती गयी सख्ती के परिणाम दिखने लगे हैं. पुलिस को उक्त कांड से जुड़े लोकल कनेक्शन के बारे में भनक लगी है. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 7:42 AM
गया: विगत रविवार की देर रात विशुनगंज गांव में मुखिया अजय कुमार गुप्ता के घर भीषण लूटपाट के मामले में मगध डीआइजी रत्न संजय द्वारा मगध मेडिकल थाने की पुलिस पर बरती गयी सख्ती के परिणाम दिखने लगे हैं. पुलिस को उक्त कांड से जुड़े लोकल कनेक्शन के बारे में भनक लगी है.

इस मामले की छानबीन में जुटी एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) लोकल कनेक्शन तक पहुंचने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. हालांकि, टीम के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, सूत्रों से पता चला है कि डकैतों से लोकल कनेक्शन जोड़नेवाला एक ऑटो चालक है, जो गया से शेरघाटी वाया चेरकी ऑटो चलाता है. एसआइटी उसी ऑटो चालक की पहचान करने में जुटी है.

पुलिस के लिए आसान नहीं होगा चालक को खोजना : विशुनगंज कांड का लोकल कनेक्शन तो पुलिस के हाथ लग गया, लेकिन डकैत अंसार के दोस्त ऑटो चालक की खोज आसान नहीं होगी. सोमवार की अहले सुबह उग्र लोगों ने अंसार सहित उसके साथी कादर खान व सादर खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. ऑटो चालक को अंसार ही अच्छी तरह जानता-पहचानता था. लेकिन, अब न तो अंसार है और न ही कादर व सादर खान. घायल डकैत सिर्फ ऑटो चालक को ही चेहरे से पहचानता है. इसके बाद वह कौन है, कहां का रहनेवाला है, इन बातों की जानकारी नहीं है. फिर भी, एसआइटी इस लोकल कनेक्शन को अहम सूत्र मान कर ऑटो चालक की पहचान करने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version