टिकारी में सगे भाइयों की गोली मार हत्या
टिकारी (गया) : गया जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के बाली गांव से डेढ़ कि लोमीटर पीछे दक्षिण आहर के पास सोमवार की रात अपराधियों ने दो सगे भाइओं की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों बाली गांव के ही रहनेवाले थे. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से आसपास का इलाका थर्रा […]
टिकारी (गया) : गया जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के बाली गांव से डेढ़ कि लोमीटर पीछे दक्षिण आहर के पास सोमवार की रात अपराधियों ने दो सगे भाइओं की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों बाली गांव के ही रहनेवाले थे. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से आसपास का इलाका थर्रा उठा.