स्मृति ईरानी गया दौरे पर, IIM के अध्यापन सत्र का किया उद्घाटन
पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में आइआइएम के अध्यापन सत्र का शुभारंभ करते हुए इसका विधिवत उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहार के गया जिले में नवस्थापित आइआइएम में आज से पढाई आरंभ हो गयी. फिलहाल इसका संचालन मगध विवि के दूर शिक्षा निदेशालय में होगा. […]
पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में आइआइएम के अध्यापन सत्र का शुभारंभ करते हुए इसका विधिवत उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहार के गया जिले में नवस्थापित आइआइएम में आज से पढाई आरंभ हो गयी. फिलहाल इसका संचालन मगध विवि के दूर शिक्षा निदेशालय में होगा.
स्मृति इरानी आज अपराह्न मगध विवि के दूर शिक्षा निदेशालय पहुंची, जहां उनका स्वागत विवि के अधिकारियों व विद्यार्थियों ने किया. केंद्रीय मंत्री ने वहां दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचारण के बीच आइआइएम में अध्यापन सत्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ समन्वय कर उच्च शिक्षा की स्थिति में सार्थक बदलाव लाने की कोशिश कर रही है. संप्रग शासन काल में उच्च शिक्षा राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गयी थी. एनडीए सरकार ने इस स्थिति में बदलाव के प्रयास किये है. स्मृति इरानी इसके बाद दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय जाएंगी, जहां वे सात भवनों का शिलान्यास करेंगी