निर्माणाधीन विद्युत ग्रिड पर नक्सली हमला

खिजरसराय (गया) : गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के हेमारा गांव के पास बनाये जा रहे विद्युत ग्रिड के कैंप पर रविवार की देर रात नक्सलियों ने हमला किया. डय़ूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से मोबाइल फोन व टॉर्च छीन लिये और बंधक बना कर मारपीट की. इसमें सुरक्षाकर्मी मनीष कुमार के हाथ की हड्डी टूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 1:29 AM

खिजरसराय (गया) : गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के हेमारा गांव के पास बनाये जा रहे विद्युत ग्रिड के कैंप पर रविवार की देर रात नक्सलियों ने हमला किया. डय़ूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से मोबाइल फोन व टॉर्च छीन लिये और बंधक बना कर मारपीट की.

इसमें सुरक्षाकर्मी मनीष कुमार के हाथ की हड्डी टूट गयी. साथ ही, सुरक्षाकर्मी राजेंद्र कुमार, उमेश चौधरी व परशुराम पासवान को अधमरा कर दिया. दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने कैंप में कई राउंड फायरिंग भी की.

नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि चार दिन पहले लेवी के लिए ठेकेदार को चिठ्ठी दी गयी थी. उसका अब तक जवाब नहीं मिला. अगर, लेवी नहीं मिली, तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यहां कोई नजर आया, तो इसका अंजाम बुरा होगा.

Next Article

Exit mobile version