नक्सलियों ने नहीं निभायी अतिथि देवो भव: की परंपरा
बोधगया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया दौरे के दौरान माओवादियों द्वारा मगध बंद की घोषणा पर क्षोभ जताते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि पीएम के साथ कई देशों के मंत्री, धर्मगुरु, राजदूत व प्रतिनिधि भी बोधगया आये हैं. भारत की परंपरा अतिथियों को भगवान की तरह स्वागत करने की रही […]
बोधगया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया दौरे के दौरान माओवादियों द्वारा मगध बंद की घोषणा पर क्षोभ जताते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि पीएम के साथ कई देशों के मंत्री, धर्मगुरु, राजदूत व प्रतिनिधि भी बोधगया आये हैं. भारत की परंपरा अतिथियों को भगवान की तरह स्वागत करने की रही है. माओवादियों ने बंद बुला कर अतिथि देवो भव: की परंपरा को नहीं निभाया. मंत्री ने कहा कि माओवादियों द्वारा बंद करना उचित नहीं है और इसका साथ उनके समर्थक भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद हो सकता है.
अलग-अलग विचारधारा हो सकते हैं, पर विकास के लिए शांति होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बोधगया सिर्फ बिहार व भारत के लिए ही नहीं, बल्कि विश्वभर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां से प्रधानमंत्री ने बौद्ध देशों को शांति का संदेश दिया.
बदलेगी बिहार की तकदीर व तसवीर : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में बौद्ध धर्म को माननेवाले करीब ढाई अरब लोग हैं. अगर, उसका 10 प्रतिशत लोग भी बौद्ध सर्किट यथा, बोधगया, सारनाथ, अजंता-एलोरा, गुजरात, सिक्किम व लद्दाख आदि स्थलों को देखने आने लगे, तो भारत को 500 विलियन डाॅलर की अतिरिक्त आय होगी. साथ ही, अमेरिका, स्पेन, थाइलैंड, फ्रांस व यूके आदि देशों से पर्यटकों के आने के मामले में आगे निकल जायेगा.
फिलहाल, विश्व के पर्यटकों से आय होनेवाले देशों की सूची में भारत का कोई स्थान नहीं हैं, काफी नीचे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रोजगार के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होगा. उन्होंने कहा कि भारत के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को विकसित करने की जरूरत है. इसके लिए प्रयास जारी है. श्री रिजिजु ने कहा कि गया एयरपोर्ट से वर्तमान में जारी कुछ देशों से विमान सेवा के अलावा अन्य देशों के साथ विमान सेवा शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑन अराइवल वीजा देने की प्रक्रिया भी शुरू करा दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि बोधगया बौद्धों के लिए पवित्र स्थल है. कोई भी बौद्ध अपने जीवनकाल में एक बार बोधगया जरूर आना चाहता है. पीएम मोदी ने इसके लिए ही आज बोधगया में बौद्ध देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि थाइलैंड से म्यांमार होते पूर्वोत्तर राज्यों तक हाइवे को शुरू कराया जा रहा है.
इसके बाद उसे बोधगया तक पहुंचाने की योजना है. इससे बोधगया आनेवाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में पर्यटन के बल पर बिहार की तकदीर व तसवीर दोनों बदल जायेगी. इसके लिए सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का ध्यान रखना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए संकल्पित हैं और बोधगया के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा.