पुण्यतिथि पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना

गया: समर्पण संस्था के बैनर तले चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह के बेटे आदित्य नारायण उर्फ नीशू की पुण्यतिथि पर सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने नीशू के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रतिभा के धनी थे. लेकिन, सड़क दुर्घटना में उनका असामयिक निधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 8:32 AM

गया: समर्पण संस्था के बैनर तले चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह के बेटे आदित्य नारायण उर्फ नीशू की पुण्यतिथि पर सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया.

इस मौके पर वक्ताओं ने नीशू के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रतिभा के धनी थे. लेकिन, सड़क दुर्घटना में उनका असामयिक निधन हो गया. इस मौके पर संस्था की ओर से प्रतिभावान वैसे तीन छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर हों. साथ ही आर्थिक रूप से अति कमजोर एक छात्र को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करते रहने का भी निर्णय लिया गया. दुर्घटना स्थल गंजास गांव में एक स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया गया.

ताकि, गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा सके. इस मौके पर संगीतकार मुकेश कुमार का भजन सुन कर लोग भावुक हो गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ब्रजमोहन पांडेय नलिन ने की. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य राम नारायण सिंह यादव, मजहर हुसैन, प्राचार्य शैलेश नाथ सिन्हा, खुर्शीद अहमद, इ धनेश कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version