profilePicture

गिरिराज ने कटवाया मेरा टिकट : कन्हैया

गया/नवादा : भाजपा ने वफादारी करने का सिला मुझे टिकट काट कर दिया है. केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने टिकट नहीं काटा, बल्कि स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने मेरा टिकट कटवाया. जल्द ही क्षेत्र की जनता भी इसका जवाब देगी. ये बातें भाजपा के निवर्तमान रजौली विधायक कन्हैया कुमार ने कहीं. उन्होंने प्रभात खबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:37 AM
an image
गया/नवादा : भाजपा ने वफादारी करने का सिला मुझे टिकट काट कर दिया है. केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने टिकट नहीं काटा, बल्कि स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने मेरा टिकट कटवाया. जल्द ही क्षेत्र की जनता भी इसका जवाब देगी.
ये बातें भाजपा के निवर्तमान रजौली विधायक कन्हैया कुमार ने कहीं. उन्होंने प्रभात खबर से हुई बातचीत में कहा कि जिसने पार्टी का सम्मान किया, उसे अपमानित किया गया और जिसने पार्टी का अपमान किया, उसे सम्मानित किया गया. यह विधायक का टिकट नहीं कटा, बल्कि अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष का टिकट कटा है.
मेरी टिकट कटवाने में गिरिराज सिंह की अहम भूमिका रही है. वह चाटुकारों से घिरे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई आरोप और न ही कोई मुकदमा होने के बावजूद किस कारण से टिकट कटा, इसका जवाब रजौली विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा से मांग रही है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता के साथ एक-दो दिनों में बैठक कर अगला कदम उठाया जायेगा. मैंने पांच वर्षों तक पार्टी की परिवार की तरह सेवा की है. क्षेत्र की जनता मेरे कार्यों से खुश थी.

Next Article

Exit mobile version