बाराचट्टी, इमामगंज से तीन लोगों ने भरे परचे

शेरघाटी: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बाराचट्टी (सुरक्षित) व इमामगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार समता देवी व इमामगंज से बसपा उम्मीदवार के रूप में बांकेबाजार के जिला पार्षद मथुरा पासवान व शोषित समाज दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:01 AM
शेरघाटी: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बाराचट्टी (सुरक्षित) व इमामगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार समता देवी व इमामगंज से बसपा उम्मीदवार के रूप में बांकेबाजार के जिला पार्षद मथुरा पासवान व शोषित समाज दल से रघुनीराम शास्त्री ने नामांकन किया. राजद प्रत्याशी समता देवी अपने समर्थकों के साथ गुरुवार की दोपहर नामांकन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंची थीं. इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, शाेषित समाज दल के राजवल्लभ सिंह व रामविलास प्रसाद आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version