पितृपक्ष की ड्यूटी से गायब दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड
गया: पितृपक्ष मेले में ड्यूटी के बजाय मटरगश्ती करनेवाले पुलिसकर्मियों की पहचान करने के लिए गुरुवार की देर रात सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने विशेष अभियान शुरू किया. उन्होंने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के साथ पितृपक्ष मेला क्षेत्र में बनाये गये 37 पुलिस केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अभियान में एक दारोगा व सात […]
गया: पितृपक्ष मेले में ड्यूटी के बजाय मटरगश्ती करनेवाले पुलिसकर्मियों की पहचान करने के लिए गुरुवार की देर रात सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने विशेष अभियान शुरू किया. उन्होंने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के साथ पितृपक्ष मेला क्षेत्र में बनाये गये 37 पुलिस केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अभियान में एक दारोगा व सात सिपाही ड्यूटी से गायब मिले. गायब दारोगा ग्रवियर मूर्मू , सिपाही वकील अख्तर व बबीता कुमारी, होमगार्ड गनौरी यादव, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, देवनारायण यादव, गोविंद प्रसाद व रामचलितर यादव के विरुद्ध सिटी एसपी ने कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन की अनुशंसा एसएसपी मनु महाराज से की है.
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने संबंधित पुलिस केंद्रों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों का जम कर क्लास लिया और उनसे पूछा कि अगर कोई दारोगा या सिपाही अपनी ड्यूटी में लापरवाही कर रहा है, तो इसकी सूचना उनके मोबाइल फोन पर मैसेज से क्यों नहीं दी गयी? इस दौरान कई पुलिसकर्मी नींद भी लेते पाये गये. कुछ पुलिसकर्मी अपने फुल ड्रेस में नहीं थे. किसी-किसी पुलिस केंद्र में हथियारों को लापरवाह तरीके से रखा गया था. सिटी एसपी ने वहां मौजूद दारोगा व सिपाहियों को कहा कि अगर आपका वेश-भूषा व रहन-सहन ऐसा रहेगा, तो देश-दुनिया के कोने-कोने से पिंडदानियों के मन में गयाजी के बारे में कैसा मैसेज जायेगा. पिंडदानी क्या कहेंगे. कैसे पुलिसवाले हैं, जिन्हें ड्रेस भी पहनने नहीं आता है. सिटी एसपी ने लापरवाह तरीके से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को जम कर फटकार लगायी. सिटी एसपी के कड़े रुख से मेला क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
एसएसपी ने भी दिखायी सख्ती
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एक ही समय में पितृपक्ष मेला भी है और चुनाव भी. मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने आये हैं. वे गयाजी के साथ-साथ बिहार के बारे में अच्छी भावना लेकर जायें, इस बाबत 24 घंटे इलाकों पर नजर रखी जा रही है. एक भी श्रद्धालु के साथ कोई बड़ा हादसा हो गया, तो काफी बदनामी होगी. ऐसे संवेदनशील मौकों पर ड्यूटी में लापरवाही करनेवाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. गायब रहनेवाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.