पितृपक्ष में जनवादी तरीके से गृहप्रवेश
गया. डेल्हा स्थित गौतम बुद्ध कॉलोनी में जनवादी सांस्कृतिक मोरचे के वासुदेव प्रसाद के बेटे संजय कुमार का पितृपक्ष में गृहप्रवेश जनवादी तरीके से जनकवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने फीता काट कर किया. यह प्रचलित गृहप्रवेश से अलग था. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. गृहप्रवेश के बाद अतिथियों ने पूर्वजों की […]
गया. डेल्हा स्थित गौतम बुद्ध कॉलोनी में जनवादी सांस्कृतिक मोरचे के वासुदेव प्रसाद के बेटे संजय कुमार का पितृपक्ष में गृहप्रवेश जनवादी तरीके से जनकवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने फीता काट कर किया. यह प्रचलित गृहप्रवेश से अलग था. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. गृहप्रवेश के बाद अतिथियों ने पूर्वजों की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
अतिथियों का स्वागत करने के बाद राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान घर बनाने में लगे मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद श्रमिकों के श्रम की पूजा विषय पर विचार गोष्ठी की गयी. इसमें मजदूर नेता सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र, प्रगतिशील लेखक संघ के उपाध्यक्ष अरुण हरलीवाल व समाजसेवी उपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. इस अवसर पर सोनम भारती व मांडवी नामक दो बच्चियों ने गीत प्रस्तुत किया. संजय कुमार व ज्ञानेंदु भारती ने सभी का आभार प्रकट किया.