फर्जीवाड़ा कर नौकरी पानेवाले दो सिपाही गया से गिरफ्तार

गया : केंद्रीय चयन पर्षद की निगरानी टीम ने सिपाही भरती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर सिपाही की नौकरी पानेवाले सिपाही राजकुमार व सिपाही अरविंद कुमार सिंह को गया से बुधवार को गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम ने फर्जीवाड़ा में सहयोग करनेवाले दो दलालों की भी पहचान कर ली है. इस मामले को लेकर केंद्रीय चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:27 AM

गया : केंद्रीय चयन पर्षद की निगरानी टीम ने सिपाही भरती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर सिपाही की नौकरी पानेवाले सिपाही राजकुमार व सिपाही अरविंद कुमार सिंह को गया से बुधवार को गिरफ्तार किया है.

निगरानी टीम ने फर्जीवाड़ा में सहयोग करनेवाले दो दलालों की भी पहचान कर ली है. इस मामले को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी ने रामपुर थाने में दोनों सिपाही व दो दलालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही अरविंद बक्सर जिले के राजपुर थाने के हरपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं, सिपाही राजकुमार नालंदा जिले के कतरीसराय थाने के कमलबिगहा गांव का रहनेवाला है.

दोनों सिपाहियों के साथ-साथ दलाल नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के क्षौर के रहनेवाले चंदन कुमार व पटना के रहनेवाले गोपाल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही इस मामले का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर राजीव रंजन सिंह को बनाया गया है. फिलहाल, दोनों सिपाहियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version