फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान पर डाला जोर
गया : विधानसभा चुनाव को लेकर विज्ञापन व दृश्य प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय, पटना द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन जिला स्कूल के प्रांगण में शनिवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद व विद्यालय के प्राचार्य ने किया. इस मौके पर […]
गया : विधानसभा चुनाव को लेकर विज्ञापन व दृश्य प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय, पटना द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी.
इसका उद्घाटन जिला स्कूल के प्रांगण में शनिवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद व विद्यालय के प्राचार्य ने किया. इस मौके पर मनोरंजन प्रसाद ने बारीकी से प्रदर्शनी का जायजा लिया और सराहना की. इस फोटो प्रदर्शनी में मेरा मत मेरा अधिकार,मतदाता सूची में नाम कैसे जोड़े, क्या है मतदाता सूची सहित फोटो के माध्यम से मतदान करने के लिए तरीके को दर्शाया गया है. उन्होंनें कहा कि यह प्रदर्शनी से आम लोगों को काफी जानकारी मिलेगी. इस मौके पर प्रदर्शनी सहायक मनीष कुमार, एमटीएस रामनंदन सिंह, एमटीएस रामबदन साहनी सहित अन्य लोग शामिल थे.