बेटे-बेटियों को दिलाएं उच्च शिक्षा

शेरघाटी: बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है. आप सभी अपने बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा दें, ताकि वे देश के उच्च पदों पर रह कर ईमानदारी से काम करें. ये बातें प्रसिद्ध आलीम-ए-दीन, ऑल इंडिया तालिमी व मिल्ली फाउंडेशन के अध्यक्ष व किशनगंज के सांसद मौलाना इसरारूल हक कासमी ने शेरघाटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

शेरघाटी: बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है. आप सभी अपने बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा दें, ताकि वे देश के उच्च पदों पर रह कर ईमानदारी से काम करें. ये बातें प्रसिद्ध आलीम-ए-दीन, ऑल इंडिया तालिमी व मिल्ली फाउंडेशन के अध्यक्ष व किशनगंज के सांसद मौलाना इसरारूल हक कासमी ने शेरघाटी के पास बैदा गांव स्थित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.

विद्यालय में ‘बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका’ के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर मसले का हल शिक्षा है और अभिभावकों की यह जिम्मेवारी बनती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. विद्यालय के प्राचार्य मो अली ने गुलदस्ता देकर करके हक का स्वागत किया.

शनिवार को शेरघाटी के एक दिवसीय दौरे पर आये सांसद होली फैमिली पब्लिक स्कूल में भी गये व बच्चों व स्कूल के संस्थापक से मिले. इस अवसर पर मुफ्ती सोहराब कासमी, मुफ्ती अहमद हुसैन कासमी, मुफ्ती नुरूल होदा, हाजी नसीमुद्दीन, मौलाना नेहालुउद्दीन, इमरान अली, वसीम अकरम, मौलाना हुजैफा, मुंशी नईमुद्दीन, डॉ सिद्दीक अंसारी, मो एकबाल, डॉ अफजल, मनोरंजन कुमार, मंटू कुमर, फैसल जमाली, दिलीप कुमार, चंदन कुमार, गणोश यादव, डॉ जाकिर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version