आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने किया रक्तदान
गया: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के 57 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को शेखवारा आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम के सदस्यों ने गया क्लब में रक्त दान शिविर का आयोजन किया. सदस्यों ने बताया कि श्रीश्री हमेशा कहते हैं कि सभ्य और स्वच्छ समाज के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों […]
गया: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के 57 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को शेखवारा आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम के सदस्यों ने गया क्लब में रक्त दान शिविर का आयोजन किया. सदस्यों ने बताया कि श्रीश्री हमेशा कहते हैं कि सभ्य और स्वच्छ समाज के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों में समाज को कुछ देने की इच्छा प्रबल हो, सिर्फ पाने की आशा न हो.
इसी को अनुसरण करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से हर साल श्रीश्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन होता है. रविवार को गया क्लब में रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्त दान किया. इसमें महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही.
वर्मी कंपोस्ट बनाने की तैयारी
सोमवार को श्रीश्री के जन्मदिन पर शेखवारा स्थित आश्रम में गोशाला का उद्घाटन होगा. इसमें 70 गायों को रखने की व्यवस्था है. गोशाला तैयार करने के पीछे खास बात यह है कि गायों के गोबर से गैस प्लंट व वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जायेगा. इससे जैविक खेती की जायेगी.