गया : बिहार चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. जहां एक ओर सूबे के 49 सीटों पर मतदान जारी है वहीं गया के मथुरापुर गांव में आज एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. चुनाव के पहले सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है. खबर है कि इस विस्फोटक का उपयोग चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए किया जाना था.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एक गिरफ्तार माओवादी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मथुरापुर गांव से चार ‘केन बम’ बरामद किये जिसमें हर एक का वजन 30-30 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत डुमरिया गांव से और अन्य स्थानों से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का ताल्लुक प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से है और उसकी पहचान विनोद यादव के रुप में की गयी है.
चुनाव के समय जिले में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट ने एक संयुक्त अभियान के दौरान माओवादी को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में ‘केन बम’ और आईईडी का भारी जखीरा बरामद किया गया है. इमामगंज विधानसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. गया जिले में 16 अक्तूबर को दूसरे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है.