कई गंभीर मामलों पर होगी चर्चा

गया: इस बार नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई गंभीर मामलों पर मंथन होने की संभावना है. 14 मई को होनेवाली बैठक में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल योजना, नालों की सफाई में हुई देरी व लापरवाही पर विचार होना है. नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र के अनुसार बैठक के लिए मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

गया: इस बार नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई गंभीर मामलों पर मंथन होने की संभावना है. 14 मई को होनेवाली बैठक में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल योजना, नालों की सफाई में हुई देरी व लापरवाही पर विचार होना है.

नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र के अनुसार बैठक के लिए मुख्य रूप से चार एजेंडे रखे गये हैं. इनमें पेयजल व्यवस्था के लिए सरकार के द्वारा भेजे गये पैसों का ससमय खर्च नहीं होने, प्रकाश व्यवस्था में संवेदक द्वारा रखरखाव नहीं कराने व अधिकारियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कार्यवाही पर विचार होने हैं. वित्तीय वर्ष 2012-13 में बड़े व छोटे नालों की सफाई पर हुए खर्च व वित्तीय वर्ष 2013-14 में सफाई पर अनुमानित खर्च का पूरा ब्योरा भी मांगा जायेगा. गौरतलब है कि प्रकाश, नालों की सफाई व पेयजल के मामले पर पिछले कई बैठकों से पार्षदों द्वारा आपत्ति जतायी जा रही है.

प्रकाश व्यवस्था के मामले पर एक बार बैठक का बहिष्कार भी हो चुका है. इसके अलावा तीनों मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण शहरवासियों में भी नाराजगी है. हालांकि, यह भी सच है कि स्टैंडिंग कमेटी के बैठक में शामिल हुए इन गंभीर एजेंडाओं से शहरवासियों में कोई प्रसन्नता नहीं होगी. क्योंकि, अब तो यह शहर भी जान गया है कि निगम की कथनी व करनी में बहुत फर्क होता है. अब यह निगम के लिए चुनौती होगा कि अपनी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के ऐजेंडे पर कितना काम कर पाता है.

चार सदस्यों ने जताया विरोध
कमेटी के चार सदस्यों ने 14 मई को होनेवाली बैठक में भाग नहीं लेने की घोषणा की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर से चार पार्षद बैठक में भाग नहीं लेते हैं, तो बचे पांच सदस्यों के बीच किसी एजेंडे पर कैसे चर्चा होगी और उस पर मुहर कैसे लग सकेगी.

Next Article

Exit mobile version