मेडिकल में इनसेफ्लाइटिस के दो नये मरीज, तीन की छुट्टी
मेडिकल में इनसेफ्लाइटिस के दो नये मरीज, तीन की छुट्टीगया. मगध मेडिकल अस्पताल में भरती इनसेफ्लाइटिस के तीन मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गयी. इसमें दो जेइ पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. इधर, 24 घंटे में दो नये मरीज भरती किये गये हैं. इनमें एक नवादा जिले का, तो दूसरा झारखंड के चतरा जिले […]
मेडिकल में इनसेफ्लाइटिस के दो नये मरीज, तीन की छुट्टीगया. मगध मेडिकल अस्पताल में भरती इनसेफ्लाइटिस के तीन मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गयी. इसमें दो जेइ पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. इधर, 24 घंटे में दो नये मरीज भरती किये गये हैं. इनमें एक नवादा जिले का, तो दूसरा झारखंड के चतरा जिले का है.अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में पंजीकृत इनसेफ्लाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ कर 83 हो गयी है. इसमें जेइ पीड़ित 17 बच्चे शामिल हैं. 17 में चार की मौत हो चुकी है. चार का इलाज चल रहा है. अन्य नौ की छुट्टी की जा चुकी है.