टिकारी में प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग
टिकारी में प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंगअखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के प्रत्याशी हैं रामचंद्र आजादफाेटाे-प्रतिनिधि, टिकारीचुनाव प्रचार के दौरान कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव के समीप अज्ञात लोगों ने टिकारी विधानसभा क्षेत्र के अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के प्रत्याशी रामचंद्र आजाद के काफिले पर पांच-छह राउंड फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में काेई […]
टिकारी में प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंगअखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के प्रत्याशी हैं रामचंद्र आजादफाेटाे-प्रतिनिधि, टिकारीचुनाव प्रचार के दौरान कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव के समीप अज्ञात लोगों ने टिकारी विधानसभा क्षेत्र के अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के प्रत्याशी रामचंद्र आजाद के काफिले पर पांच-छह राउंड फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ. दाे गाड़ियाें काे हल्का नुकसान हुआ है. घटना साेमवार की रात पाैने आठ बजे की है, जब प्रत्याशी अपने समर्थकाें के साथ चुनाव प्रचार करते हुए उसास-देवरा से मऊ की आेर जा रहे थे. घटनास्थल से पुलिस ने चार खाेखे बरामद हाेने का दावा किया है. इस मामले में डीएसपी के समक्ष श्री आजाद ने अपना बयान भी दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने भी श्री आजाद से बात की.पता चला है कि गोलीबारी हाेते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. उनके समर्थक गाड़ी से उतर कर जान बचाने के लिए प्रत्याशी के साथ गांव की ओर भागे. घटना के संबंध में श्री आजाद ने बताया कि सात से आठ की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियाें ने उनके वाहनाेंं पर फायरिंग की. इससे गाड़ी काे आंशिक क्षति भी पहुंची. अपराधी चुनाव में प्रचार-प्रसार न करने व उनके मैदान से हट जाने की चेतावनी देते हुए भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी पुलिस निरीक्षक सह टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे. पता चला है कि पुलिस ने भागने की दिशा में अपराधियों का पीछा भी किया, परंतु वे भागने में सफल रहे. डीएसपी प्रत्याशी समेत उनके समर्थकाें काे पुलिस सुरक्षा में अपने दफ्तर लाये आैर उनसे घटना के बाबत पूछताछ की.श्री आजाद ने प्रभात खबर काे बताया कि पहली गाड़ी में लाउडस्पीकर लगा था, जाे आगे थी. दूसरी गाड़ी में पार्टी के महासचिव बालगाेविंद सिंह बैठे थे. तीसरी गाड़ी में वह खुद थे. थकान की वजह से वह ऊंघ रहे थे. जब श्रीगांव से बाहर निकल रहे थे तभी एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास रखे छर्री की ढेर की आड़ में बैठे कुछ लाेग गाेलियां चलाने लगे. घबराहट में वे लाेग गाड़ी तेज चला कर भाग निकले. उन्हाेंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन पर हमला बाेला गया. लगता है कि हमला करनेवाले साेच-समझ कर के हमला किये हाेंगे.उधर, एसएसपी मनु महाराज ने भी माेबाइल पर श्री आजाद से बात कर कहा कि वह गार्ड के लिए आवेदन दे दें. उन्हें गार्ड मुहैया करा दिया जायेगा. श्री आजाद ने कहा कि वह किसी भी हमलावर काे पहचान नहीं पाये. घटना के संबंध में अज्ञात लाेगाें पर प्राथमिकी के लिए वह आवेदन दे रहे हैं. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि घटना की सत्यता की जांच करायी जा रही है.