बांध बनाने के आश्वासन पर हुए वोट देने को तैयार

बांध बनाने के आश्वासन पर हुए वोट देने को तैयारगरीबचक बांध के निर्माण में हुई देरी पर निसखा के लोग थे नाराजप्रतिनिधि, बोधगयानिसखा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर गरीबचक बांध के निर्माण में हुई देरी पर नाराजगी जताते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना पर पहुंचे बोधगया बीडीओ अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:09 PM

बांध बनाने के आश्वासन पर हुए वोट देने को तैयारगरीबचक बांध के निर्माण में हुई देरी पर निसखा के लोग थे नाराजप्रतिनिधि, बोधगयानिसखा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर गरीबचक बांध के निर्माण में हुई देरी पर नाराजगी जताते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना पर पहुंचे बोधगया बीडीओ अजय कुमार व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने गांववालों को वोट की महत्ता समझायी और आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इस दिशा में प्रशासनिक स्तर से काम कराने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान पहुंचे गया के सांसद हरि मांझी व बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की लोजपा प्रत्याशी ने भी गांववालों को वोट देने के अधिकार के बारे में बताया. बैठक में शामिल बुल्लक यादव, गया प्रसाद सिंह, गोकुल यादव, जगदीश यादव, उमेश यादव, राम खेलावन पासवान व अन्य लाेगों ने कहा कि गरीबचक बांध बनाने के आश्वासन के बाद वे लोग वोट देने का मन बनाया है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि गरीबचक बांध बनाने का मामला संज्ञान में आया है. बांध बनाने की दिशा में कुछ काम हो चुका है. चुनाव के बाद शेष काम को पूरा कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version