केन बम बरामदगी के मामले में आठ नक्सलियों पर केस

बाराचट्टी : मथुरापुर गांव से सोमवार को केन बम बरामदगी के मामले में आठ नक्सलियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अनुसार, जोगिया गांव का रामजन्म भुइंया उर्फ लिटू भुइंया शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, कारू यादव, आलोक, बाबूचंद मांझी, साकेत, अमरजी, राहुल उर्फ विकास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:25 PM

बाराचट्टी : मथुरापुर गांव से सोमवार को केन बम बरामदगी के मामले में आठ नक्सलियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अनुसार, जोगिया गांव का रामजन्म भुइंया उर्फ लिटू भुइंया शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, कारू यादव, आलोक, बाबूचंद मांझी, साकेत, अमरजी, राहुल उर्फ विकास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि केन बम रखने में सहयोग करने के आरोप में सुरेंद्र मांझी को पहले ही पकड़ा गया है.

पहुंचने लगे पारा मिलिटरी फोर्स बाराचट्टी. विधानसभा चुनाव को लेकर पारा मिलटरी फोर्स की कंपनियां बाराचट्टी पहुंचनी शुरू हो गयी है. पहले चरण के मतदान के बाद पहुंचे अर्द्ध सैनिक बलों को ठहरने के लिए क्षेत्र के नौ कलस्टर सेंटर पर पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था की है.निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैलीबाराचट्टी. मतदाताओं को जागरूक करने व चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ीकर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

प्रखंड कार्यालय परिसर से निकाली गयी रैली स्थानीय बाजार व सरकारी प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर वापस लौट गयी. रैली में शामिल आंगनबाड़ीकर्मियों ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे थे. इस मौके पर बीडीओ पीके गिरि व जीपीएस एनके चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version