19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : लालू यादव

टनकुप्पा : बड़े मोदी (नरेंद्र मोदी) व छोटे मोदी (सुशील मोदी) की लुभावनी भाषा को सूबे की जनता समझ चुकी है. महागंठबंधन की ताकत से नरेंद्र मोदी डर गये हैं. इसीलिए, वह लगातार चुनावी सभाएं किये जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ बिहार का ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का चुनाव है. आरक्षण को […]

टनकुप्पा : बड़े मोदी (नरेंद्र मोदी) व छोटे मोदी (सुशील मोदी) की लुभावनी भाषा को सूबे की जनता समझ चुकी है. महागंठबंधन की ताकत से नरेंद्र मोदी डर गये हैं. इसीलिए, वह लगातार चुनावी सभाएं किये जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ बिहार का ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का चुनाव है.

आरक्षण को खत्म नहीं होने दूंगा. इसके लिए मैं पूरी ताकत लगा दूंगा. यह बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.राजद सुप्रीमो ने लोगों से कहा कि समाजवादियों के बिखराव के कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. अब इसका खमियाजा पूरे भारत के लोग भुगत रहे हैं.

आज देश महंगाई व आंतकवाद से जूझ रहा है. रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए श्री यादव ने कि वह मौसम वैज्ञानिक हैं. मौसम का रुख जान कर पलटी मारने में वह उस्ताद हैं. जीतनराम मांझी के बारे में उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कठपुतली हैं. चुनाव के बाद भाजपा उन्हें कहीं की नहीं छोड़ेगी. भाजपा की मक्कारी से बचना है, तो महागंठबंधन का साथ दें. पूरे बिहार में भाजपा की कोई लहर नहीं है. चुनाव खत्म होते-होते भाजपा शून्य पर आउट हो जायेगी. लालू यादव ने महागंठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में टनकुप्पा के प्रखंड राजद अध्यक्ष कपिलदेव यादव, विजय यादव, शंभु सिंह व परशुराम प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें