नवादा में दो व्यापारियों के यहां आयकर छापा
नवादा में दो व्यापारियों के यहां आयकर छापासंवाददाता, पटनानवादा में दो बड़े व्यवसायियों के यहां आयकर ने बुधवार को छापेमारी की. इनमें कृष्णा प्रसाद ज्वेलरी और फर्नीचर के होलसेलर काष्ठ कला शामिल हैं. इनके यहां आयकर अधिकारियों ने देर शाम तक गहन छानबीन की. इसके अलावा कुछ अन्य व्यवसायियों के यहां विभाग सर्च कर सकता […]
नवादा में दो व्यापारियों के यहां आयकर छापासंवाददाता, पटनानवादा में दो बड़े व्यवसायियों के यहां आयकर ने बुधवार को छापेमारी की. इनमें कृष्णा प्रसाद ज्वेलरी और फर्नीचर के होलसेलर काष्ठ कला शामिल हैं. इनके यहां आयकर अधिकारियों ने देर शाम तक गहन छानबीन की. इसके अलावा कुछ अन्य व्यवसायियों के यहां विभाग सर्च कर सकता है. हालांकि, देर शाम तक अन्य किसी के पास से सर्च की कोई सूचना नहीं मिली है. इनके पास से जांच के दौरान बड़े स्तर पर टैक्स में गड़बड़ी के प्रमाण मिले हैं. दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर देर रात तक आयकर की जांच चलती रही. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने के टैक्स की गड़बड़ी हुई है. हालांकि, शुरुआती जांच में दोनों व्यापारियों के पास से करीब एक करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी है. इनके पास से बिल में सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामने आयी है. इसके आधार पर इन्होंने अपनी इनकम बेहद कम करके दिखायी है. जितने का माल बेचते हैं, उससे काफी कम करके सामान का रिकॉर्ड मेंटेन करते हैं. स्टॉक में हेरफेर करके करोड़ों के सामान का व्यापार किया है. बिना बिल के भी सोना-चांदी पाये गये हैं, जिनके आधार पर आयकर की बड़े स्तर पर चोरी की गयी है.