बाराचट्टी से 25 किलो का केन बम बरामद
बाराचट्टी : मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक घटना की आशंका के मद्देनजर पुलिस, सीआरपीएफ व एसएसबी की टीम लगातार संयुक्त रूप से कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है. बुधवार को बाराचट्टी थाने की दिवनिया पंचायत के शिवगंज बाजार स्थित हाड़हा नदी के पास पुल में लगाये गये 25 किलो का केन बम बरामद किया […]
बाराचट्टी : मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक घटना की आशंका के मद्देनजर पुलिस, सीआरपीएफ व एसएसबी की टीम लगातार संयुक्त रूप से कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है. बुधवार को बाराचट्टी थाने की दिवनिया पंचायत के शिवगंज बाजार स्थित हाड़हा नदी के पास पुल में लगाये गये 25 किलो का केन बम बरामद किया गया.
बम को मोहनपुर थाने के जरलाही गांव से पुलिस की गिरफ्त में आये माओवादी श्रीकांत भूईंया की निशानदेही पर बरामद किया गया.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुमित नयन के नेतृत्व में मोहनपुर थाने के मंझौली खाप गांव में छापेमारी की गयी. मौके से एक राइफल, दो कट्टे व तीन कारतूस बरामद किये गये. इस दौरान पुलिस ने राजकुमार दास नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.गिरफ्तार माओवादी श्रीकांत भूईंया की निशानदेही पर पुलिस की टीम को मिली सफलता