एमयू ने जारी की रजस्ट्रिेशन की तिथि

एमयू ने जारी की रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 से 31 अक्तूबर तक एमयू मुख्यालय व शाखा कार्यालय पटना में मिलेंगे पंजीयन फॉर्म फॉर्म जमा करने की तिथि 30 नवंबर, विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर तक भी जमा होंगे फॉर्मसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं (सत्र 2015-2016) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:22 PM

एमयू ने जारी की रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 से 31 अक्तूबर तक एमयू मुख्यालय व शाखा कार्यालय पटना में मिलेंगे पंजीयन फॉर्म फॉर्म जमा करने की तिथि 30 नवंबर, विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर तक भी जमा होंगे फॉर्मसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं (सत्र 2015-2016) के रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) के लिए आवेदन जमा करने की तिथि जारी कर दी है. पंजीयन फॉर्म 27 से 31 अक्तूबर तक एमयू मुख्यालय व शाखा कार्यालय, पटन से प्राप्त किये जा सकेंगे. फॉर्म जमा करने की अंतिम 30 नवंबर है. एमयू के कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पंजीयन फॉर्म (ओएमआर) 27 से 31 अक्तूबर तक मिलेंगे. पटना प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाले एमयू के कॉलेजों के स्टूडेंट्स पटना स्थित शाखा कार्यालय व मगध प्रमंडल के कॉलेजों के स्टूडेंट्स एमयू मुख्यालय से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. वैसे, विलंब शुल्क के साथ 14 दिसंबर तक फॉर्म जमा कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 रुपये में मिलेगा. फॉर्म जमा करते समय स्टूडेंट्स काे बतौर शुल्क 311 रुपये भी जमा कराने होंगे. 30 नवंबर के बाद 436 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि तक शुल्क के साथ स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म अवश्य जमा करा दें, अन्यथा तय तिथि के बाद फॉर्म जमा नहीं लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version