पुल-पुलिया पर रहेगी पुलिस की नजर
पुल-पुलिया पर रहेगी पुलिस की नजर बूथों से दो सौ गज की दूरी तक रहेगा धारा 144 लागू फोटो 1,2 कैप्सन- बुधगेरे बाजार के आगे पुल व वाहन की जांच करते पुलिस के जवान प्रतिनिधि मानपुर शुक्रवार को चुनाव के दौरान प्रशासन की नजर सभी पुल-पुलिया पर रहेगी. गुरुवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह […]
पुल-पुलिया पर रहेगी पुलिस की नजर बूथों से दो सौ गज की दूरी तक रहेगा धारा 144 लागू फोटो 1,2 कैप्सन- बुधगेरे बाजार के आगे पुल व वाहन की जांच करते पुलिस के जवान प्रतिनिधि मानपुर शुक्रवार को चुनाव के दौरान प्रशासन की नजर सभी पुल-पुलिया पर रहेगी. गुरुवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अपराधी तत्व के लोग चुनाव कार्य को प्रभावित करने के फिराक में लगे रहते हैं. इसको लेकर पुलिस काफी चौकस है. चुनाव को लेकर एनएच पर वाहनों व पुल-पुलिया की जांच की गयी. मतदान का कार्य वजीरगंज विधानसभा चुनाव में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतदान केंद्र से दो सौ गज की दूरी तक धारा 144 लगा रहेगा.