जिले के शीर्ष अधिकारी सम्मानित
गया: शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने, दुर्गापूजा और बकरीद के मौके पर बेहतर व्यवस्था देने के लिए वेलफेयर कमेटी व फैजान अशरफ कमेटी की ओर से जिले के शीर्ष पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कमेटी के सदस्यों ने शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की. […]
गया: शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने, दुर्गापूजा और बकरीद के मौके पर बेहतर व्यवस्था देने के लिए वेलफेयर कमेटी व फैजान अशरफ कमेटी की ओर से जिले के शीर्ष पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कमेटी के सदस्यों ने शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की.
इस दौरान सदस्यों ने जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमारी तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, एसडीओ मकसूद आलम व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमेटी के सदस्यों के अलावा मुहल्ले के कई प्रमुख लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन नेहाल अहमद
ने किया.