पर्व-त्योहार के मौसम में घरेलू उड़ानों पर 25 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट
बोधगया. त्योहारी सीजन से पहले विमानन सेवाएं देनेवाली कंपनी एयर इंडिया ने आधी आबादी को तोहफा देते हुए घरेलू उड़ानों के बेसिक भाड़े पर 25 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट देने की घोषणा की है. दशहरा-दीपावली व छठ को देखते हुए एयर इंडिया ने महिलाओं को विशेष छूट देते हुए यह पेशकश की है. इसके अलावा कंपनी ने वेब लायल्टी बोनस योजना लांच की है, जिसके तहत यात्रियों के लिए मुफ्त रिटर्न टिकट की भी योजना है.
जानकारी के अनुसार, घरेलू उड़ानों में छह सेक्टरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद व बैंगलुरु की यात्रा पर मुफ्त रिटर्न टिकट का ऑफर दिया गया है. इसके लिए पहली नवंबर से 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित कर दिया गया है. हालांकि, अलग-अलग स्किमों के तहत ऑफर के प्रकार भी भिन्न-भिन्न रखे गये हैं.
उल्लेखनीय है कि गया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के तहत दिल्ली व कोलकाता के लिए एयर इंडिया विमानन कंपनी अपनी सेवा देने में जुटा है. गया से दिल्ली के लिए हर दिन विमान उपलब्ध है व सप्ताह में दो दिन, सोमवार व शुक्रवार को गया से कोलकाता के लिए भी विमान सेवा बहाल की गयी है.
वैसे एयर इंडिया ने दिल्ली से यंगून (म्यांमार) के लिए भी वाया गया होते सप्ताह में एक दिन उड़ान सेवा देने में जुटा है. साथ ही गया एयरपोर्ट से थाई एयरवेज का विमान बैंकॉक के लिए, मिहिन लंका एयरलाइंस कोलंबो के लिए व म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल यंगून के लिए उड़ानें भर रहे हैं.