जवानों के हाथों पिटे ड्राइवर-खलासी
गया : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड में जय मंगला ट्रैवल्स कंपनी की एक बस के ड्राइवर वीरेंद्र सिंह व खलासी नुनु सिंह की जम कर पिटाई की और बस का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. जवानों की चपेट में आये ड्राइवर को जवानों ने लात-घूंसे […]
गया : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड में जय मंगला ट्रैवल्स कंपनी की एक बस के ड्राइवर वीरेंद्र सिंह व खलासी नुनु सिंह की जम कर पिटाई की और बस का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. जवानों की चपेट में आये ड्राइवर को जवानों ने लात-घूंसे व एसएलआर के बट से पिटाई की.
जवानों का रौद्र रूप व उनके पास हथियार देख बस स्टैंड में स्थित ड्राइवरों व कंडक्टरों ने उनका विरोध नहीं किया. लेकिन, जवानों के वहां से जाते ही बस को सिकरिया मोड़ के पास मुख्य सड़क पर खड़ा कर आवागमन को बाधित कर दिया. इससे मौके पर जाम जैसी स्थिति हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर, चंदौती व मगध मेडिकल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की.
सड़क जाम कर रहे ड्राइवरों व कंडक्टरों ने सीअारपीएफ के जवानों की गुंडई के विरोध में जम कर नारेबाजी की और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. रामपुर इंस्पेक्टर ने घायल ड्राइवर के बयान पर सीआरपीएफ के जवानों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की, तब उग्र लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. घायल ड्राइवर वीरेंद्र सिंह को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया.
रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि बस व सीआरपीएफ की गाड़ी एक ही दिशा से आ रही थी. मारपीट करनेवाले सीआरपीएफ के जवान चुनाव करा कर कहीं जा रहे थे. सीआरपीएफ जवानों ने ड्राइवर व खलासी को पीटा है. एफअाइआर दर्ज कर ली गयी है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मारपीट करनेवाले जवान सीआरपीएफ के किस बटालियन के थे, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.