नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों को स्कूल आवंटित
गया: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से जारी नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान स्नातक विज्ञान के 201 व कला के 498 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये गये. डीइओ राजीव रंजन प्रसाद की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने लगातार तीन दिनों […]
गया: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से जारी नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान स्नातक विज्ञान के 201 व कला के 498 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये गये.
डीइओ राजीव रंजन प्रसाद की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने लगातार तीन दिनों तक शिक्षकों के बीच बारी-बारी से पत्र बांटे. इस दौरान शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्कूल में मजिस्ट्रेट व पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे.
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में नये सिरे से नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों की पोस्टिंग की गयी. इस पर गया जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने डीइओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ (स्थापना) एस हांसदा व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने वाले मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के आभार प्रकट की.