ताजिया आगे ले जाने पर मारपीट, पांच घायल
अतरी. टिकर व बधु बिगहा के ताजिया आगे ले जाने को लेकर हुए विवाद में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बधु बिगहा के पप्पू खां, साजिद खां, शाहदा खातून, कलाम अंसारी व इसलाम खान शामिल हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी व टेऊसा के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. […]
अतरी. टिकर व बधु बिगहा के ताजिया आगे ले जाने को लेकर हुए विवाद में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बधु बिगहा के पप्पू खां, साजिद खां, शाहदा खातून, कलाम अंसारी व इसलाम खान शामिल हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी व टेऊसा के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, दोनों गांवों का ताजिया मिलान के लिए जुलूस में ले जाया जा रहा था.इसी बीच टिकर गांव का ताजिया आगे निकल गया यही बात बधु बिगहा के लोगों को नागवार गुजरी और विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. सूचना पाकर नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत, डीएसपी विद्यासागर, अतरी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया गया. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी शांति बहाल रखने के लिए घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं.