स्टेट हाइवे-69 अब भी पड़ा है अधूरा
गुरुआ. गुरुआ बाजार के दोनों तरफ स्टेट हाईवे-69 तो बनायी गयी, परंतु बाजार की स्थिति आज भी ज्यों-की-त्यों है. इससे बाहरी तो दूर, स्थानीय लोगों को बाजार में इस ओर से उस ओर वाहन लेकर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. इसकी मुख्य […]
गुरुआ. गुरुआ बाजार के दोनों तरफ स्टेट हाईवे-69 तो बनायी गयी, परंतु बाजार की स्थिति आज भी ज्यों-की-त्यों है. इससे बाहरी तो दूर, स्थानीय लोगों को बाजार में इस ओर से उस ओर वाहन लेकर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ता है.
इसकी मुख्य वजह है अतिक्रमण व सड़क का चौड़ीकरण नहीं करना. इससे आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों के वाहन भी जाम में फंसे रहते हैं. उनके वाहन भी काफी देर तक बाजार में जाम टूटने का इंतजार करते देखे जाते है. इस पर न तो स्थानीय पदाधिकारियों का ध्यान है और न ही संबंधित विभाग का. फलस्वरूप, इसका भुगत भोगी गुरुआ के लोग हो रहे है. अगर, इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिये जाये या सड़क का चौड़ीकरण करा दिये जाये, तो पटना जाने में काफी आसानी होगी और किराया भी आधा हो जायेगा. इस सड़क के चालू हो जाने के बाद डुमरिया, बांकेबाजार, इमामगंज, शेरघाटी, गुरुआ, मथुरापुर व गुरारू आदि जगहों के किसानों को सब्जी, दूध आदि बेचने के लिए बड़ा बजार मिल जायेगा.
इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर जायेगी और यहां उपेक्षित कुटीर, लधु व कृषि उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. लोग कम समय में पटना से सीधा व्यापार कर सकेंगे. सड़क पूरी होने के बाद यहां मरीजों को भी कम समय में आसानी से पटना तक लेकर लोग जा सकेंगे.
घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए आसानी से पटना ले जा सकेंगे. फिलहाल, गुरुआ से रानी तालाब-पटना की दूरी लगभग 165 किलोमीटर है, जो सड़क चालू होने पर लगभग 100 किलोमीटर हो जायेगी और कम समय में लोग पटना पहुंचेंगे. यहां के लोगों का कहना है कि सड़क चालू होने से गुरुआ को वरदान मिल जायेगा और यहां के लोगों के रहन-सहन में भी बदलाव आयेगा.