11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसन-हुसैन की याद में मातम

शेरघाटी: शहर में रविवार को गाजे–बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ मुहर्रम अखाड़े का जुलूस निकाला गया. इस दौरान मैदान-ए- करबला में हजरत इमाम हुसैन सहित उनके परिवार के शहादत पर मातम मनाया गया. जुलूस में युवकों ने लाठी, गतका व तलवार के करतब का प्रदर्शन किया. अखाड़े में रंग-बिरंगे ताजिया आकर्षण के केंद्र बने थे. […]

शेरघाटी: शहर में रविवार को गाजे–बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ मुहर्रम अखाड़े का जुलूस निकाला गया. इस दौरान मैदान-ए- करबला में हजरत इमाम हुसैन सहित उनके परिवार के शहादत पर मातम मनाया गया. जुलूस में युवकों ने लाठी, गतका व तलवार के करतब का प्रदर्शन किया. अखाड़े में रंग-बिरंगे ताजिया आकर्षण के केंद्र बने थे. या हसन या हुसैन के नारों की आवाज के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इसे देखने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ सड़क के दोनों ओर लगी थी. निर्धारित स्थानों पर ताजिये का मिलान कराया गया.

डीजे सांउड से निकलते मातमी धून के साथ जुलूस करबला पहुंचा. जहां ताजिये का पहलाम किया गया. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में महिला पुलिस के साथ एसटीएफ, सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. एसडीओ ज्योति कुमार, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर उमेश चौधरी, थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा, सीओ अखिलेश चौधरी के अलावा कई थाने के थानाध्यक्ष जुलूस में मौजूद रहे.

खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, खिजरसराय के आदर्श मध्य विद्यालय में मुहर्रम का मेला लगा. इसमें महम्मदपुर, बक्सर, पचमहला, पचरुखी, खिजरसराय, सैदपुर पुरानी बाजार सहित अन्य स्थानों के ताजिया मिलन के दौरान काफी संख्या में मेले में लोग उपस्थित थे. इस दौरान कौशल का प्रदर्शन भी किया गया. मेला की समाप्ति के बाद संबंधित ताजिया करबला की
ओर रवाना हुआ जहां आखिरी पहलाम हुआ.

टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की देर रात करबला में पहलाम के बाद रविवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में अखाड़ा निकाला गया. इस दौरान लाठी, गतका, तलवार व आग से करतब दिखाया गया. छावनी, रिकावगंज, अंदर किला, देवघरपुर व बेल्हड़िया सहित बारह गांवों का अखाड़ा शहर के मुख्य पथ से गुजरा. शांति व्यवस्था बनाये रखने के
लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें