profilePicture

गया कॉलेज के प्राचार्य आवास में आज से काम करेगा कैंप कार्यालय

गया: विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए गया कॉलेज को प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत किये जाने के बाद कॉलेज में सभी तरह के कार्य बाधित हैं. इसमें पढ़ाई-लिखाई के साथ ही प्रशासनिक कार्य भी शामिल हैं. इससे निबटने के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से कॉलेज परिसर स्थित प्राचार्य आवास में कैंप कार्यालय शुरू किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 1:36 AM

गया: विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए गया कॉलेज को प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत किये जाने के बाद कॉलेज में सभी तरह के कार्य बाधित हैं. इसमें पढ़ाई-लिखाई के साथ ही प्रशासनिक कार्य भी शामिल हैं.

इससे निबटने के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से कॉलेज परिसर स्थित प्राचार्य आवास में कैंप कार्यालय शुरू किया जा रहा है. यह 26 अक्तूबर से सात नवंबर तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि कॉलेज में पीजी के सभी विभागों में प्रथम सत्र के लिए नामांकन कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कई विभागों में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची भी जारी नहीं की गयी है.

इंटर में विलंब शुल्क साथ पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर तक है. स्नातक प्रथम वर्ष के पंजीयन का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि, प्राचार्य आवास में कैंप कार्यालय खोले जाने के बाद यहां पीजी के नामांकन व कई अन्य कार्य नहीं किये जा सकते. इसकी वजह यह है कि नामांकन के लिए प्राचार्य आवास में काउंटर की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. आठ नवंबर के बाद जिला प्रशासन द्वारा संभवत: 10 नवंबर तक कॉलेज भवन खाली किया जायेगा. उसके बाद दीपावली व छठ पूजा की बंदी है. कॉलेज 20 नवंबर को खोले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version