जेपीएन हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

गया: जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) हॉस्पिटल व भगवान महावीर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश है. ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी से ब्लड मुहैया कराया जा सके. सप्ताह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 8:27 AM

गया: जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) हॉस्पिटल व भगवान महावीर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा ने किया.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश है. ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी से ब्लड मुहैया कराया जा सके. सप्ताह में एक बार शिविर आयोजित करने का निर्देश है, लेकिन फिलहाल प्रत्येक माह एक शिविर लगाने की कोशिश है. रक्तदान को लेकर आम लोगों को काफी जागरूक होने की आवश्यकता है.

तभी, सप्ताह में एक बार या फिर नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाये जा सकते हैं. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन समेत अस्पताल व महावीर ब्लड बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version