गया: शहर में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित दीपावली धमाका महालोन मेले में करीब छह करोड़ का कारोबार हुआ.
समापन समारोह के मौके पर शहर के ऑटो डीलर कारलो ऑटोमोबाइल्स, एपीआर ऑटोमोबाइल्स, परीना मोटर्स, पोद्दार हुंडई, गिरधारी फोर्ड, रामनंदी ऑटोमोबाइल्स, घराना कंस्ट्रक्शन सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि व एसबीआइ के अधिकारी शामिल हुए.
अधिकारियों ने ऑटो डीलरों के प्रतिनिधियों को बधाई दी. मौके पर बैंक के अधिकारियों में मनीष बक्शी, केके मिश्र, दिलीप कुमार, हिना कौसर, डॉ राज कुमार पांडेय आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार मिश्र ने किया.