स्कूली बस ने दो छात्रों को कुचला

गया: एक बार फिर स्कूली बस की अनियंत्रित गति ने शहर में कोहराम मचा दिया. शहर में आयुक्त आवास के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे तक्षशिला स्कूल के बच्चों को ले जानेवाली बस संख्या बीआर 2 जे/ 8118 ने मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों को कुचल दिया. आमने-सामने की इस टक्कर में दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 8:28 AM

गया: एक बार फिर स्कूली बस की अनियंत्रित गति ने शहर में कोहराम मचा दिया. शहर में आयुक्त आवास के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे तक्षशिला स्कूल के बच्चों को ले जानेवाली बस संख्या बीआर 2 जे/ 8118 ने मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों को कुचल दिया. आमने-सामने की इस टक्कर में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गये.

घायल होनेवाले छात्रों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरापुर गांव के रहनेवाले 18 वर्षीय अरविंद मेहता और वजीरगंज के रहनेवाले 18 वर्ष ब्रजेश कुमार शामिल हैं. मौके पर बस का ड्राइवर फरार हो गया. इधर, दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती करवाया. लेकिन, दोनों युवकों की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर थाने की पुलिस ने वहां से दुर्घटनाग्रस्त बस व मोटरसाइकिल संख्या बीआर 2 एस/ 0968 को जब्त कर थाने ले आयी.

इस बाबत सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) एसएन दास सहित अन्य पुलिस के जवानों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. लेकिन, उनके पहुंचने के पहले ही दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर किया जा चुका था. घटना पर नजर रखी जा रही है. इधर, एएसआइ ने शुक्रवार की देर रात को बताया कि अब तक घायलों के बारे में किसी ने शिकायत नहीं की है. घटनास्थल से बरामद स्कूली बस संख्या बीआर 2 जे /8118 और मोटरसाइकिल संख्या बीआर 2 एस/0968 को थाने में जब्त कर रखा गया है. घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया है.

Next Article

Exit mobile version