इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला कोच से दो पकड़ाये
इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला कोच से दो पकड़ायेटीटीइ ने पांच लोगों को पकड़ कर वसूला जुर्मानाप्रतिनिधि, गयाआरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया जंकशन पर धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305) के महिला व विकलांग कोच में छापेमारी की. इस दौरान महिला कोच से दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि […]
इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला कोच से दो पकड़ायेटीटीइ ने पांच लोगों को पकड़ कर वसूला जुर्मानाप्रतिनिधि, गयाआरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया जंकशन पर धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305) के महिला व विकलांग कोच में छापेमारी की. इस दौरान महिला कोच से दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला कोच में पुरुष यात्रियों का कब्जा होन की शिकायत पर छापेमारी की गयी और दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया़ वहीं, आरपीएफ की छापेमारी से ट्रेन की अन्य बोगियों में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रेन व स्टेशन परिसर से निकल भागने के दौरान टीटीइ ने पांच लोगों को पकड़ा. पकड़े गये सभी लोगों को रेल कोर्ट में पेश कर जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान में सब इंस्पेक्टर चंदन पासवान व गाैतम सिंह समेत कई जवान शामिल थे.