ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुई महद्रिंा सुप्रो

ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुई महिंद्रा सुप्रोवरीय संवाददाता, गया गया-डोभी रोड स्थित एपीआर ऑटोमोबाइल्स में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर महिंद्रा कंपनी के दो नये वाहन सुप्रो मैक्सी ट्रक व सुप्रो वैन लांच किये गये. इस मौके पर एपीआर के प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एरिया सेल्स मैनेजर अमनदीप सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:38 PM

ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुई महिंद्रा सुप्रोवरीय संवाददाता, गया गया-डोभी रोड स्थित एपीआर ऑटोमोबाइल्स में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर महिंद्रा कंपनी के दो नये वाहन सुप्रो मैक्सी ट्रक व सुप्रो वैन लांच किये गये. इस मौके पर एपीआर के प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एरिया सेल्स मैनेजर अमनदीप सिंह, महिंद्रा फाइनेंस के मैनेजर मनोज शुक्ला व ब्रांच मैनेजर अभिषेक पांडेय समेत काफी संख्या में कर्मचारी व ग्राहक भी उपस्थित थे. इस दौरान प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार ने बताया कि सुप्रो के जरिये महिंद्रा ने एक प्लेटफॉर्म पर लोड व पैसेंजर श्रेणी में दो वाहन उपलब्ध कराये हैं, जो हर तरह से ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में समक्ष हैं. उन्होंने बेहतर सर्विस का भी भरोसा दिलाया. इस मौके पर कई ग्राहकों ने नये वाहनों के बारे में जानकारी ली और धनतेरस के लिए बुकिंग भी करायी.

Next Article

Exit mobile version