महिला से चेन छीन रहा युवक पकड़ाया, जेल

महिला से चेन छीन रहा युवक पकड़ाया, जेलमुंबई-हावड़ा मेल से गया से धनबाद जा रही थी गीता कुमारीतीन अन्य मामलों में भी आरोपित है आरोपित मुकेश कुमारसंवाददाता, गयामुंबई-हावड़ा मेल से मंगलवार को गया से धनबाद जा रही एक महिला के गले से चेन छपटे एक उचक्का पकड़ा गया, जिसे धनबाद जीआरपी को सौंप दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:38 PM

महिला से चेन छीन रहा युवक पकड़ाया, जेलमुंबई-हावड़ा मेल से गया से धनबाद जा रही थी गीता कुमारीतीन अन्य मामलों में भी आरोपित है आरोपित मुकेश कुमारसंवाददाता, गयामुंबई-हावड़ा मेल से मंगलवार को गया से धनबाद जा रही एक महिला के गले से चेन छपटे एक उचक्का पकड़ा गया, जिसे धनबाद जीआरपी को सौंप दिया गया. उचक्के को गया जीआरपी लगाया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गया जंकशन से मंगलवार को ट्रेन के खुलते ही महिला यात्री के गले की सोने की छीन कर एक युवक भागने की कोशिश करने लगा. महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए उक्त युवक से उलझ गयी. इस दाैरान अन्य यात्रियों की मदद से युवक को पकड़ लिया और ट्रेन के धनबाद जंकशन पर पहुंचते ही उचक्के को जीआरपी को सौंप दिया. धनबाद जीआरपी में उचक्के के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गया जीआरपी को भेज दिया गया. बुधवार को आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला धनबाद के सिंदरी-डोमगढ़ निवासी देवव्रत कुमार की पत्नी गीता कुमारी हैं और पकड़ा गया युवक मुकेश कुमार उर्फ रोशन कुमार है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगलास्थान मुहल्ले में स्वर्गीय जगदीश मिस्त्री के मकान में किराये पर रहता है. युवक गया रेल थाने में दर्ज तीन केस का आरोपित है. वह एक महीना पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.

Next Article

Exit mobile version