मधुमती आश्रम में रक्तदान शिविर

मधुमती आश्रम में रक्तदान शिविर फोटो मानपुर 1, 2 – मधुमती आश्रम में लगे शिविर में रक्तदान करती महिला.मानपुर. संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिवस पर बुधवार को मानपुर के जनकपुर मुहल्ला स्थित मधुमती आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 50 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:55 PM

मधुमती आश्रम में रक्तदान शिविर फोटो मानपुर 1, 2 – मधुमती आश्रम में लगे शिविर में रक्तदान करती महिला.मानपुर. संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिवस पर बुधवार को मानपुर के जनकपुर मुहल्ला स्थित मधुमती आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 50 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों ने बताया कि दान किया गया खून जरूरतमंद लोगों के काम आता है. इस मौके पर मगध मेडिकल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के मुख्य अधिकारी डॉ नशीम अहमद, डॉ निरंजन प्रसाद, रामनरेश प्रसाद सिंह, रामचरित्र प्रसाद सिंह, रधुवीर प्रसाद व पीयूष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version