नालंदा में चुनाव का दिखा असर, कम चले वाहन

नालंदा में चुनाव का दिखा असर, कम चले वाहनखिजरसराय. नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव का नीमचक बथानी अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में असर दिखा. खिजरसराय-इस्लामपुर, जेठियन वनगंगा-राजगीर, सरबहदा-खुदागंज व सरबहदा-राजगीर आदि सड़कों पर न के बराबर वाहन चले. इस मार्गों पर आम दिनों में काफी संख्या में बस व ऑटो आदि वाहन चलते हैं. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:55 PM

नालंदा में चुनाव का दिखा असर, कम चले वाहनखिजरसराय. नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव का नीमचक बथानी अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में असर दिखा. खिजरसराय-इस्लामपुर, जेठियन वनगंगा-राजगीर, सरबहदा-खुदागंज व सरबहदा-राजगीर आदि सड़कों पर न के बराबर वाहन चले. इस मार्गों पर आम दिनों में काफी संख्या में बस व ऑटो आदि वाहन चलते हैं. चुनाव के कारण सरबहदा बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस तैनात थी. सरबहदा ओपी प्रभारी अखिलेश्वर शर्मा के साथ सैफ जवानों ने बलुआखंदा के समीप सुबह साढ़े छह बजे से ही बॉर्डर सील कर दिया था और वाहनों की भी चेकिंग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version