स्वर्ण वर्षा से बैंक अधिकारी के घर में खुशी

स्वर्ण वर्षा से बैंक अधिकारी के घर में खुशीप्रभात खबर का नियमित पाठक है कमलेशचंद्र झा का परिवार फोटो-कमलेशचंद्र झासंवाददाता, गयाप्रभात खबर के धनवर्षा स्कीम के तहत गोल्डेन सेट पाकर कमलेशचंद्र झा का परिवार काफी खुश है. शहर के मुस्तफाबाद पीएनबी कॉलोनी निवासी श्री झा पंजाब नेशनल बैंक के रुकुंदी (औरंगाबाद) शाखा में अधिकारी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:55 PM

स्वर्ण वर्षा से बैंक अधिकारी के घर में खुशीप्रभात खबर का नियमित पाठक है कमलेशचंद्र झा का परिवार फोटो-कमलेशचंद्र झासंवाददाता, गयाप्रभात खबर के धनवर्षा स्कीम के तहत गोल्डेन सेट पाकर कमलेशचंद्र झा का परिवार काफी खुश है. शहर के मुस्तफाबाद पीएनबी कॉलोनी निवासी श्री झा पंजाब नेशनल बैंक के रुकुंदी (औरंगाबाद) शाखा में अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि अखबार में स्थानीय खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खबरें भी स्तरीय होती हैं. यही कारण है कि उनका परिवार पिछले चार साल से प्रभात खबर का नियमित पाठक है. श्री झा की मानें, तो प्रभात खबर ने उन्हें कभी निराश नहीं किया. कुछ न कुछ उपहार हमेशा मिलता रहा है. पर, इस बार तो स्वर्ण वर्षा स्कीम उन्हीं के घर में बरस गयी. प्रभात खबर से इतना बड़ा उपहार मिलने की कल्पना तक नहीं की थी. लेकिन, सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी. उपहार मिलने की जब घोषणा हुई, तब वह एक ऑफिशियल ट्रेनिंग को लेकर पटना में थे. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले गोल्डेन सेट पाकर काफी प्रसन्न हैं.

Next Article

Exit mobile version