महिला को धमकाने का आरोपित अमीन गिरफ्तार

गया: बच्चों का अपहरण करने की धमकी देकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने की मंशा रखनेवाले नगर निगम के अमीन त्रिलोकी नाथ यादव के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को सख्ती से कार्रवाई की. रामपुर थाने की पुलिस टीम ने एपी कॉलोनी में मकान नंबर 395 में किराये पर रहनेवाले अमीन को पकड़ कर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:01 AM

गया: बच्चों का अपहरण करने की धमकी देकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने की मंशा रखनेवाले नगर निगम के अमीन त्रिलोकी नाथ यादव के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को सख्ती से कार्रवाई की. रामपुर थाने की पुलिस टीम ने एपी कॉलोनी में मकान नंबर 395 में किराये पर रहनेवाले अमीन को पकड़ कर थाने में जम कर पिटाई की.

बच्चों की पढ़ाई के लिए एपी कॉलोनी में किराये के एक मकान में रहनेवाली महिला के साथ अमीन द्वारा किये गये बरताव से उसकी हुर्इ दुर्दशा देख पुलिस के वरीय अधिकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया. सूचना है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी थाने में अमीन पर अपने हाथ साफ किये. इस कांड के दो और आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, दोनों पकड़ में नहीं आ सके. हालांकि, पुलिस दोनों फरार आराेपितों को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार की देर रात तक अपना जाल बिछाये रखा.

जमीन को लेकर महिला व उसके पति के संपर्क में आया था अमीन : रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया अमीन पटना जिले के बाइपास थाने के बेगमपुर इलाके का रहनेवाला है.

कुछ महीने पहले एक जमीन की नापी व नक्शा बनाने को लेकर उक्त महिला व उसके पति के साथ अमीन का परिचय हुआ था. अमीन ने महिला का मोबाइल फोन नंबर ले लिया था. जमीन के कामकाज के दौरान अमीन दो-तीन बार एपी कॉलोनी स्थित महिला के घर पर भी गया था. उसी समय से अमीन उक्त महिला पर गलत निगाह रखने लगा था. महिला के पति लखनऊ में व्यवसाय करते हैं.

कुछ समय बाद महिला के पति लखनऊ चले गये, तो महिला अपने तीन बच्चों के साथ अपने घर में अकेली पड़ गयी. इसका फायदा उठा कर अमीन ने महिला से फोन पर गंदी-गंदी बातें करने लगा और अपने हवस का शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगा. लेकिन, महिला उसे दरकिनार करती रही. इंस्पेक्टर ने बताया कि अपनी मंशा पर अमीन विफल हुआ, तो उसने महिला को धमकी दी कि वह उनके बच्चों का अपहरण कर लेगा. पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. तब, महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस मामले को गंभीरता से लिया गया और अमीन को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि अमीन के साथ दो और व्यक्ति शामिल हैं. उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version