झुठा केस वापस नहीं हुआ, तो आंदोलन
झुठा केस वापस नहीं हुआ, तो आंदोलनफोटो – मानपुर 1,2,3 – दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के अंदर काम कर रहे मजदूर.दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के कामगारों में आक्रोश, फिर भी कर रहे ड्यूटी प्रतिनिधि, मानपुर दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के कर्मचारी शाखा प्रबंधक द्वारा उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने पर आक्रोशित हैं. हालांकि, […]
झुठा केस वापस नहीं हुआ, तो आंदोलनफोटो – मानपुर 1,2,3 – दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के अंदर काम कर रहे मजदूर.दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के कामगारों में आक्रोश, फिर भी कर रहे ड्यूटी प्रतिनिधि, मानपुर दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी के कर्मचारी शाखा प्रबंधक द्वारा उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने पर आक्रोशित हैं. हालांकि, नाराज कामगार गुरुवार को कारखाने में काम करते देखे गये. प्रबंधन की तरफ से उन पर मुकदमा दर्ज किये जाने के सवाल पर कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है. सैकड़ों कर्मचारियों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. नवल किशोर यादव, मुन्नी यादव, उपेंद्र यादव व महेंद्र यादव ने बताया कि गत 20 अक्तूबर को भविष्य निधि, मेडिकल भत्ता, मजदूरों को छुट्टी का वेतन देने व दशहरा पर बोनस भुगतान करने आदि मांगों पर वार्ता करने शाखा प्रबंधक कार्यालय में गये कर्मचारियों के साथ शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. इसके बाद प्रबंधक ने फोन कर अपने कक्ष से ही पुलिस-प्रशासन को बुला लिया. इसके बाद गुरुवार के अखबार में छपी खबर के बाद पता चला कि फैक्टरी के सैकड़ों कर्मचारियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है, लेकिन फिर भी वे लोग कारखाने में काम कर रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन उनलोगों का शोषण करना चाहती है. तीन साल पहले कंपनी प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच हुए एकरारनामे का भली-भांति पालन नहीं किया गया है. इससे पता चलता है कि कंपनी प्रबंधन उनके साथ धोखा कर रही है. अगर कंपनी प्रबंधन झूठा मुकदमा वापस नहीं लेती है, तो कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होंगे. इस बारे में प्रतिक्रिया लेने के लिए जब शाखा प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9771420481 पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.