युवाओं को मिले भ्रष्टाचार मिटाने के टप्सि

युवाओं को मिले भ्रष्टाचार मिटाने के टिप्स फोटो- सनत जीमिर्जा गालिब कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन संवाददाता, गयामिर्जा गालिब कॉलेज में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) नरेश चौधरी ने किया. सेमिनार में उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:04 PM

युवाओं को मिले भ्रष्टाचार मिटाने के टिप्स फोटो- सनत जीमिर्जा गालिब कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन संवाददाता, गयामिर्जा गालिब कॉलेज में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की तरफ से गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) नरेश चौधरी ने किया. सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक नरेश चौधरी ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार द्वारा हर साल अक्तूबर महीने के अंतिम माह में सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरूकता दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रिवेंटिव विजिलेंस इज ए टूल ऑफ गुड गवर्नेंस विषय के तहत युवाओं को सतर्कता के विषय में जानकारी जा रही है. गुरुवार को आयोजित सेमिनार में युवाओं को भ्रष्टाचार रोकने के टिप्स दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में भी जाकर बीएसएनएल द्वारा युवाओं को भ्रष्टाचार मिटाने के तरीके बताये जायेंगे. इस मौके पर सहायक निदेशक सुधीर कुमार सविता, मंडल अभियंता पी धनराज, उपमंडल अभियंता डीपी पाल, प्रकाश मंडल, प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी, प्रोफेसर अरुण कुमार प्रसाद व रोशन कुमार आदि भी मौजूद थे.छात्र-छात्राओं में क्विज का आयोजनसेमिनार के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 30 सवाल पूछ गये थे. प्रतियोगिता में प्रदीप आत्मप्रकाश को पहला, अवनीश कुमार को दूसरा व राहुल कुमार पांडेय को तीसरा स्थान मिला. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version