एक माह में तीन बार जला ट्रांसफॉर्मर
एक माह में तीन बार जला ट्रांसफॉर्मर दीपावली के पहले बदल दिया जायेग ट्रांसफॉर्मर : जेइ फोटो-प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के जम्हेता गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफॉर्मर एक माह में तीन पर जल चुका है. दशहरा के पहले जला ट्रांसफॉर्मर को अभी तक इंडिया पावर कंपनी द्वारा नहीं बदला गया है. इसके कारण करीब […]
एक माह में तीन बार जला ट्रांसफॉर्मर दीपावली के पहले बदल दिया जायेग ट्रांसफॉर्मर : जेइ फोटो-प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के जम्हेता गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफॉर्मर एक माह में तीन पर जल चुका है. दशहरा के पहले जला ट्रांसफॉर्मर को अभी तक इंडिया पावर कंपनी द्वारा नहीं बदला गया है. इसके कारण करीब दो सौ घरों को बिजली नहीं मिल रही है. गांववालों ने बताया कि गांव में करीब 125 बिजली कनेक्शनधारी हैं. जबकि, 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. इसके कारण हमेशा बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नियमानुसार एक कंनेशन पर एक केवीए का लोड दिया जाता है. परंतु, 125 कनेक्शन पर मात्र 63 केवीए का ही ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. कई बार ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने बताया कि यदि ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो दीपावली अंधेरा में गुजरेगा. इस संबंध में जेइ अरुण कुमार ने बताया कि दीपावली के पहले ही ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा.