7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

17 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर 17 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर झा ने बताया कि सभी लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का चेक व दवा उपलब्ध करायी गयी. न्यायमित्रों को छह माह से नहीं मिला मानदेय बाराचट्टी. प्रखंड के गजरागढ़ में न्यायमित्रों की […]

17 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर 17 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर झा ने बताया कि सभी लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का चेक व दवा उपलब्ध करायी गयी. न्यायमित्रों को छह माह से नहीं मिला मानदेय बाराचट्टी. प्रखंड के गजरागढ़ में न्यायमित्रों की बैठक हुई. बैठक में ग्राम कचहरी के सुचारू रुप से संचालन व बकाया मानदेय को लेकर चर्चा की गयी. न्यायमित्रों ने बताया कि सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्राम कचहरी का संचालन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है. बावजूद कचहरी में आये मामलों का त्वरित समाधान किया जा रहा है. पिछले छह महीने से मानदेय बकाया है. विधानसभा चुनाव के बाद के अधिकारियों से मिलकर मानदेय भुगतान की मांग की जायेगी. बैठक में शहलाल सिद्दीकी, मनोजन सिंह , सुनील दत्त व संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. एक साल से जला है आदर्श गांवों का ट्रांसफॉर्मरबाराचट्टी. मोहनपुर के महादलित बाहुल्य आदर्श गांव बाराखारा, सांवरचक, हडियादाग व बिंदा आदि गांवों का ट्रांसफाॅर्मर एक साल से जला हुआ है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि बिजली न रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई व सिंचाई कार्य बुरी तरह प्रभावित है. मुखिया बेदमया देवी व पूर्व पंसस श्रीधर यादव ने जल्द ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से इन गांवों में ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. सुरक्षा बल ने चलाया सर्च अभियान बाराचट्टी. मोहनपुर थाना की अमकोला पंचायत क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबल ने सर्च अभियान चलाया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था व शांति के लिए सर्च अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें